29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमदेश दुनियाशिवराज सिंह और भूपेश बघेल ने देखी 'द कश्मीर फाइल्स', कही ये...

शिवराज सिंह और भूपेश बघेल ने देखी ‘द कश्मीर फाइल्स’, कही ये बात     

Google News Follow

Related

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ राजनीति जारी है। बुधवार देर रात मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने फिल्म देखी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि फिल्म देखने के बाद मन दर्द और तकलीफ हुई। उन्होंने फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस फिल्म को हिंसक फिल्म बताया और कहा कि इस सब कुछ आधा अधूरा दिखया गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह और मंत्री विश्वास सारंग ने इस फिल्म को बुधवार को देर रात में देखे। सीएम चौहान ने फिल्म देखने के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा ”आज # द कश्मीर फाइल्स देखी। निशब्द हूं. उन्होंने आगे लिखा है। फिल्म में एक डायलॉग है कि जब सच पैदा होता है, तब तक झूठ दुनिया का एक चक्कर लगा लेता है। हमारे कश्मीरी भाई-बहनों के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उसकी दुनिया में कहीं मिसाल नहीं मिलती है। उन्होंने लिखा है उन्होंने सच को उजागर किया। जो लोग नहीं जानते थे, वे अब जान जायेंगे।”

उन्होंने आगे लिखा कि हमारा सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं। कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। अब कश्मीर की परिस्थिति बदलती जा रही हैं। लेकिन जो सच दिखाया गया उसे देखकर दर्द से मन भरा गया। वहीं, भूपेश बघेल ने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि बीजेपी के सहयोग से चल रही सरकार ने पलायन कर रहे कश्मीरी पंडितों को रोकने का प्रयास नहीं किया।उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में कोई संदेश नहीं है। सब आधा अधूरा दिखाया गया है। केवल फिल्म में हिंसा दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें

Chhattisgarh: हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, 2 महिलाओं को पैरों से कुचलकर, मार डाला

लखीमपुर फाइल्स: ट्रोल्स ने सुनाये अखिलेश यादव को खरी-खोटी   

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें