उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के गठबंधन के साथ रहे ओमप्रकाश राजभर एकबार फिर बीजेपी के साथ जाने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर गृह मंत्री अमित शाह से इस संबंध मुलाकात भी कर चुके है। हालांकि, इस संबंध में किसी भी पार्टी के नेता का बयान नहीं आया है , न कोई आधिकारिक घोषणा की गई है। बता दें कि, इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर बीजेपी वाले गठबंधन एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने बीजेपी गठबंधन छोड़कर समाजवादी पार्टी वाले गठबंधन में शामिल हुए थे।
बताया जा रहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर अमित शाह धर्मेंद्र प्रधान और सुनील बंसल से इस सिलसिले में मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि, अभी गठबंधन में शामिल होने का समय कोई निश्चित नहीं किया गया है। वहीं, 25 मार्च को आदित्यनाथ योगी दूसरी बार सीएम पद के लिए शपथ लेंगे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मंत्रियों के शपथ लेने से पहले ही यह घोषणा हो सकती है।
‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली Y-श्रेणी की सुरक्षा
Condition of Kashmiri Pandits: क्या बोले थे राजीव गांधी? एमजे अकबर ने किया खुलासा