पत्रकार राणा आयूब को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया। यह कार्रवाई ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की और से की गई। मालूम हो कि ईडी द्वारा पहले ही राणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है। राणा आयूब पर धन शोधन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि ईडी राणा से इसी मामले में पूछताछ करना चाहती है और बयान भी दर्ज करेगी।
अधिकारियों के अनुसार, राणा आयूब लंदन के लिए रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची ईडी की टीम ने राणा आयूब से पूछताछ की और पूछताछ में शामिल होने को कहा।बताया जा रहा कि ईडी ने एक अप्रैल को ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। अधिकारियों ने कहा कि, इस संबंध में पहले भी ईडी अधिकारियों ने राणा आयूब को समन भेज चुकी है।
बता दें कि राणा आयूब पर कोरोना काल में लोगों की मदद के नाम पर एकत्रित राशि को अपने निजी कार्यों में उपयोग करने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इसी साल 1.77 करोड़ की राशि अस्थाई रूप से जब्त की है। यह कार्रवाई इस मामले में की गई है। अधिकारियों का आरोप है कि राणा ने नोटिस का अनुपालन किया।
ये भी पढ़ें
कांग्रेसी विधायकों के बगावती तेवर, अपने ही मंत्रियों के खिलाफ खोला मोर्चा