दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी| इस दौरान दो समुदाय के बीच जमकर हंगामा हुआ| हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकालते वक्त पथराव किया गया| इसमें पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हुए हैं|
घायलों को नजदीक के बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया| दिल्ली पुलिस पीआरओ का काम देख रहे डीसीपी अनवेयस राय का कहना है कि जहांगीर पूरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ है| वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक से इस मामले में बात की है| उन्होंने उनसे हिंसा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है|
दिल्ली के जहाँगीरपुरी में 2 समुदायों के बीच झड़प, हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालने के दौरान बवाल, पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल pic.twitter.com/KPULbl1Z1k
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 16, 2022
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ये एक पारंपरिक जुलूस था और पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात थे, लेकिन कुशल सिनेमा हॉल के पास शोभा यात्रा के पहुंचते ही दो समुदायों के बीच झड़प हो गई| हिंसा को रोकने की कोशिश में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल हो गए| शोभायात्रा में चल रहे लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है|
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, सभी लोगों को शांति बनाए रखनी हैं| शांति बनाए बिना देश तरक्की नहीं कर सकता| जरूरत पड़े तो एजेंसी है, पुलिस है, जिनकी जिम्मेदारी है| केंद्र सरकार की दिल्ली में जिम्मेदारी है कि शांति व्यवस्था बनाएं| मैं लोगों से भी अपील करूँगा की शांति बनाए रखें|
In today's incident in NW District, the situation is under control. Adequate additional force has been deployed in Jahangirpuri & other sensitive areas. Senior officers have been asked to remain in field and closely supervise the law & order situation & undertake patrolling. 1/2
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 16, 2022
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि उत्तरपश्चिम जिले में हालात अब नियंत्रण में हैं| जहांगीरपुरी औऱ अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है| सीनियर पुलिस अफसरों से इलाके में रहने को कहा गया है और कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर के साथ लगातार गश्त करने को कहा गया है| उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी|
गौरतलब है कि इस घटना को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर ने भी घटनास्थल की जानकारी ली| दिल्ली में कपिल मिश्रा समेत भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ये बांग्लादेशी घुसपैठिय़ों का काम है, जबकि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि ये बड़ी साजिश का हिस्सा है और इस मामले की तुरंत गहराई से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए|
यह भी पढ़ें-