27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामाMP Navneet Rana: जेल में 'नीची जाति' होने का लगाया आरोप!

MP Navneet Rana: जेल में ‘नीची जाति’ होने का लगाया आरोप!

'जेल में मानवाधिकारों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

Google News Follow

Related

लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा मामले में गिरफ्तारी के बाद भायखला जेल में बंद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लिखे खत में दावा किया है कि जेल में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘नीची जाति’ से होने की वजह से उनके साथ बदसलूकी की जाती है और पीने का पानी भी नहीं दिया जाता है। नवनीत राणा ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
स्पीकर को लिखे ख़त में उन्होंने कहा, ‘जेल में मानवाधिकारों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। नीची जात की होने की वजह से मुझे पाने का पानी तक नहीं दिया जाता है। रात में मैं बाथरूम जाना चाहती थी लेकिन पुलिस स्टाफ ने मेरी कोई मांग पूरी नहीं की। मुझसे कहा गया कि हम नीची जात वालों को अपने बाथरूम में नहीं जाने देते।’
इस बीच नवनीत राणा अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए मुंबई हाई कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए उनको फटकार भी लगाई। हालांकि खार थाने में दर्ज एक दूसरी एफआईआर मामले में कोर्ट से उन्हें राहत भी मिली है। कोर्ट ने कहा कि जितनी बड़ी पावर होती है, उतनी ही जिम्मेदारी भी होती है।
नवनीत ने चिट्ठी में लिखा, मैंने शिवसेना में हिंदुत्व की लौ जगाने की कोशिश की थी। उद्धव के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार अपने सिद्धांतों से भटक रही है और वे लोगों का भरोसा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी की भावनाएं आहत करने के लिए उन्होंने हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान नहीं किया था।

यह भी पढ़ें-

सूर्यग्रहण के दौरान इन 3 राशियों के जातक रहें सावधान !

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें