31 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियाCEO Parag Agarwal: मिलेंगे 315 करोड़ रुपये, डॉर्सी पर भी बरसेगा धन!

CEO Parag Agarwal: मिलेंगे 315 करोड़ रुपये, डॉर्सी पर भी बरसेगा धन!

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के रूप में साल 2013 में आने के बाद से टि्वटर को पब्लिक कंपनी रखा गया है| इसके को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने कभी कंपनी पर व्‍यक्तिगत मालिकाना हक नहीं जताया|

Google News Follow

Related

एलन मस्‍क ने जबसे सोशल मीडिया कंपनी टि्वटर को खरीदने के लिए बोली लगाई है, कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल इस डील का विरोध कर रहे हैं| डील पूरी होने के बाद पराग ने यह तक कह डाला कि अब कंपनी का भविष्‍य अंधेरे में चला गया है|ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्‍या एलन मस्‍क पराग अग्रवाल को टि्वटर के बॉस के रूप में स्‍वीकार कर पाएंगे| अगर ऐसा नहीं होता है और पराग को कंपनी से निकाला जाता है तो उन्‍हें कितने रुपये मिलेंगे|

रिसर्च फर्म इक्विलर ने बताया है कि अगर ऐसा होता है तो पराग अग्रवाल को 42 मिलियन डॉलर (करीब 315 करोड़ रुपये) मिलेंगे| राजस्‍थान के अजमेर जिले के रहने वाले पराग को अगर कंपनी का मालिकाना हक बदलने के 12 महीने के भीतर निकाला जाता है तो उन्‍हें यह राशि दी जाएगी|

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म के रूप में साल 2013 में आने के बाद से टि्वटर को पब्लिक कंपनी रखा गया है| इसके को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने कभी कंपनी पर व्‍यक्तिगत मालिकाना हक नहीं जताया|

हालांकि, अब इसे 44 अरब डॉलर में एलन मस्‍क ने खरीद लिया और वे कंपनी के अकेले मालिक बन गए हैं| उन्‍होंने 14 अप्रैल के अपने बयान में कहा था कि उन्‍हें कंपनी के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है| ऐसे में माना जा रहा है कि जल्‍द ही शीर्ष स्‍तर पर कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं|

इक्विलर के प्रवक्‍ता का कहना है कि पराग अग्रवाल को सैलरी के साथ उनके हिस्‍से में आए इक्विटी शेयरों का भी नकद भुग​​तान किया जाएगा| मस्‍क ने अपनी डील 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल की है| ऐसे में पराग को करीब 315 करोड़ रुपये मिलने चाहिए| दरअसल, साल 2021 में कंपनी ने को कुल 30.4 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति देने की बात कही थी, जिसमें अब और इजाफा हो गया है|
​​
यह भी पढ़ें-

‘बालासाहेब ने सिखाया है कि दादागिरी कैसे निकालनी है’ – उद्धव ठाकरे

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें