इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास में फिर कोरोनावायरस विस्फोट की खबर है। संस्थान में आज 31 कोविड-19 के 31 नए मरीज मिले हैं। इस बात की जानकारी तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दी है। नए आंकड़ों को मिलाकर मरीजों की कुल संख्या 111 पर पहुंच गई है। छात्रों को स्वास्थ्य की निगरानी की सलाह दी जा रही है।
सोमवार को स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर जे राधाकृष्णन ने आईआईटी मद्रास का दौरा किया था। उनके साथ चेन्नई मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एल्बी भी मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने संस्थान के छात्रों से मुलाकात की और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी थी।
कोविड-19 संक्रमण की चौथी लहर को लेकर तमिलनाडु सरकार में चिंताएं जारी हैं। हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वर्चुअल मीटिंग की थी। उन्होंने जिला कलेक्टर से कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। स्टालिन ने कहा था, ‘सरकारी व्यवस्था को किसी भी स्थिति के लिए तैयार होना चाहिए।’
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में दर्ज कुल मामलों की संख्या 43,062,569 हो गई।
इस दौरान देश में सक्रिय मामलों में 886 की कमी हुई है, जिससे इनकी कुल संख्या घटकर 15,636 हो गई है। इसी अवधि में 1,970 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 42523311 हो गई है।
यह भी पढ़ें-
Sudeep Kicha: डब कर रहे हैं बॉलीवुड वाले, हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं ?