महाराष्ट्र के धुलिया में तलवारों का जखीरा पकड़े जाने के बाद अब राज्य के एक और शहर नांदे़ड से तलवारें बरामद किए जाने पर प्रदेश भाजपा ने सवाल उठाए हैं। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विधायक राम कदम ने शुक्रवार को कहा कि धुलिया, पुणे के बाद अब नांदेड में तलवार पकड़ी गई हैं।
महाराष्ट्र मे ये तलवारें कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान से आई है। महाराष्ट्र में दंगे कराने की साजिश हो रही है। भाजपा विधायक ने कहा कि नांदेड के पहले पुणे में तलवारे पकड़ी गई। धुले में 90 तलवारों का जखीरा पकड़ा गया था। ये तलवारे राजस्थान से आ रही थी।
कांग्रेस शासित राज्यों से ही तलवारे क्यों आती हैं। यह सोची समझी साजिश नजर आ रही है। कदम ने कहा कि हम जानने चाहते हैं कि तकवार सप्लाई के पीछे कौन लोग हैं।अब नांदेड शहर में भी 25 तलवारें पकड़ी गई हैं। इतनी बड़ी संख्या में तलवार जब्त किये जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
सवाल यह है कि क्या इन तलवारों के जरिए आने वाले दिनों में हिंसा फैलाने का मंसूबा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पाल रहे थे। या फिर उनके दिमाग में कुछ और चल रहा था? फिलहाल इन तमाम मामलों की जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें-
Saudi travel: पाकिस्तान के PM के आते ही ‘चोर चोर’ का ऐलान !