हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में माहौल गरम है। महाराष्ट्र में शिवसेना को मनसे से जोरदार टक्कर मिल रही है। इस खबर है कि एक टीवी प्रोग्राम में जब शिवसेना और एनसीपी नेता को लाइव हनुमान चालीसा को सुनाने को कहा गया तो कन्नी काटते हुए नजर आये। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता ने लाइव हनुमान चालीसा सुनकर सबको हैरान कर दिया।
एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा को लेकर बहस जारी थी, इसी बीच बहस में शामिल होने वाले नेताओं से हनुमान चालीसा सुनाने को कहा गया है। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहनाज पूनावाला ने चुनौती को स्वीकार करते हुए हनुमान चालीसा की चार पंक्ति सुनाई। लेकिन, जब शिवसेना शीतल म्हात्रे और एनसीपी नेता नीलेश भोसले की सुनाने की बारी आई तो वे कन्नी काट लिया।
बता दें कि यह चुनौती शिवसेना नेता द्वारा बीजेपी प्रवक्ता को दी गई थी। इसके बाद पूनावाला ने कहा कि मुसलमान होकर भी मैंने हनुमान चालीसा सुनाई अब बारी है शिवसेना और एनसीपी नेता की। लेकिन दोनों नेता इससे मुकर् गए।दोनों नेताओं ने कहा कि यह निजी आस्था का विषय है। एनसीपी नेता ने कहा कि हम पूनावाला के कहने पर ऐसा नहीं कर सकते। क्योंकि यह आस्था का विषय है। बता दें देश भर में हनुमान चालीसा को लेकर बहस छिड़ी हुई है।
ये भी पढ़ें
‘सुराज’ के बहाने ‘शुभारंभ’ करेंगे पीके, बनाएंगे नई पार्टी लेकिन…
हरियाणा में चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद