एनआईए ने सोमवार को नवाब मलिक के करीबी और मुंबई में हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी और सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने यह कार्रवाई आतंकी दाऊद इब्राहिम के मददगारों और सहयोगियों के 29 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई के बाद की।
एनआईए ने इस अभियान के दौरान माहिम से हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी और सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया। बोरीवली में कृष्णा हेरिटेज में अजय गोसालिया के घर पर भी एनआईए की छापेमारी की। जबकि, समीर हिंगोरा को डिलाइट अपार्टमेंट से हिरासत में लिया गया। मालूम हो कि संजय दत्त केस में सलीम हिंगोरा का नाम आया था।
बता दें कि एनआईए ने सोमवार सुबह छापेमारी शुरू की। एनआईए ने यह कार्रवाई डी कंपनी से जुड़े शार्प शूटर, रियल स्टेट के मैनेजर व अन्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें बोरीवली, नागपाड़ा, गोरेगांव, सांताक्रूज, भिंडी बाजार जैसे जगहों ताबड़तोड़ छापेमारी हुई।
मालूम हो कि इसी मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भी जेल की हवा खा रहे हैं। एनआईए के अनुसार, दाऊद इब्राहिम देश में कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था। यूएन दाऊद को ग्लोबल आतंकी घोषित किया है। इतना ही नहीं, संयुक्त राष्ट्र ने डी कंपनी को आतंकी संगठन घोषित किया है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार ने राणा दंपत्ति के खिलाफ कोर्ट में लगाई अर्जी