झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था|उसी मामले में कुछ दिन पहले ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में छापा मारी थी|ईडी की इस छापामारी में 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए| 19 करोड़ 31 लाख रुपयों में से 17 करोड़ चार्टर्ड अकाउंटेंट अकाउंट के घर से ईडी ने बरामद किए किया है|
प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के घर के अलवा उनके पति के रांची में स्थित अस्पताल में भी छापामारी की| इस दौरान ईडी को वहां से सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे|पूजा से पहले उनकी एकाउटेंड सुमन कुमार के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई की जा चुकी है| उन्हें पांच दिन की ईडी रिमांड पर ली हुई हैं| 12 मई को उन्हें स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा|
इसके अलावा इनके द्वारा कई फ्लैट में किए गए निवेश की बात भी सामने आई| करीब 150 करोड़ के निवेश के कागजात मिलने की बात ईडी की ओर से कही गई | उन तमाम सबूतों के आधार पर ही पूजा सिंघल, उनके पति, सीए सुमन कुमार से कई घंटों तक पूछताछ की गई|जांच एजेंसी के कई सवालों पर पूजा ठीक तरीके से जवाब भी नहीं दे पाईं|
यह भी पढ़ें-
अमरनाथ यात्रा: ‘Sticky Bomb’, CRPF को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग