27 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाहार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल?   

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बीजेपी में होंगे शामिल?   

Google News Follow

Related

आखिरकार जो डर था वही हुआ। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। विधानसभा चुनाव से पहले  गुजरात में कांग्रेस की डोर ढीली हो गई है। कांग्रेस से इस्तीफा देने बाद हार्दिक पटेल पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने एक तरह से  राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। अपने लंबे -चौड़े इस्तीफा में कहा है कि जब देश संकट में होता है तो पार्टी के नेता विदेश दौरे पर चले जाते हैं। उन्होंने इतना ही नहीं उन्होंने का कि कांग्रेस में देश के लिए किसी तरह का कोई रोड मैप नहीं है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वे बीजेपी में शामिल होंगे।

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि आज बड़ी हिम्मत करके कांग्रेस के पद और प्राथमिक सदस्यता दे रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे साथी और गुजरात की जनता मेरे निर्णय का स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से मै सही मायने में भविष्य में गुजरात के लिए सकारात्मक रूप से कार्य करूंगा।
बता दें कि, हार्दिक पटेल लंबे से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। उन्होंने इस संबंध में कई बार खुलकर बोला भी। उन्होंने कहा था कि उनकी हालत पार्टी में ऐसी हो गई है जैसे एक नए दूल्हे की नसबंदी कर छोड़ दिया जाता है. उन्होंने साफ कहना था कि  उन्होंने पार्टी में वह तवज्जो नहीं मिला जो वह करना चाहते थे। यानी कार्यकारी के हैसियत से पार्टी के लिए कोई फैसला नहीं ले सकते थे। मालूम हो कि, हार्दिक पटेल को गुजरात में पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। कई बार यह खबर भी आई की उन्हें पार्टी नहीं छोड़ने के लिए कांग्रेस नेता मना रहे थे,लेकिन बात नहीं बनी।
वैसे हार्दिक पटेल ने अपने लंबे चौड़े इस्तीफा लेटर में बीजेपी की भाषा देखी जा सकती है। पिछले दिनों यह भी खबर आई थी कि पटेल पर जो केस है उसे खत्म किया जायेगा। हालांकि अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह साफ है कि हार्दिक पटेल भाजपा का ही दामन थामेंगे।
ये भी पढ़ें 

ज्ञानवापी मस्जिद नहीं, मंदिर है? सलमान खुर्शीद की पुस्तक में कई खुलासे 

ताजमहल के  22 ‘बंद दरवाजा विवाद : जारी हुई तहखानों के कमरों की तस्वीरें 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें