जम्मू के सुंजवां में सीआईएसएफ की गाड़ी पर आतंकी हमला करने की वारदात को लेकर एक बड़ी कामयाबी मिली है| एनआईए ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वाहन पर आतंकी हमला करने के आरोप में आबिद अहमद नामक एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है|एनआईए उसे गिफ्तार कर अन्य साथियों के बारे में पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रही है|
आतंकवादियों ने जम्मू के सुंजवां में गत माह सीआईएसएफ की बस पर उस समय हमला कर दिया था, जिस समय सेना के 15 जवान उसमें सवार होकर जा रहे थे|आतंकवादियों ने सीआईएसएफ की बस पर ग्रेनेड से हमला किया था| इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था,जबकि दस घालय हो गए थे|इस आतंकवादी हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था|
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)की टीम ने हमले के बाद सुंजवां घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां टीम को मौके पर हमले से जुड़े कई सबूत हाथ लगे|वहीं टीम ने हमले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की| हमले को लेकर सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ,जिसमें एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दे रहा है|
यह भी पढ़ें-