26 C
Mumbai
Thursday, November 14, 2024
होमदेश दुनियाPM मोदी ने अस्पताल का किया उद्घाटन, कहा- मेडिकल की पढ़ाई गुजरती...

PM मोदी ने अस्पताल का किया उद्घाटन, कहा- मेडिकल की पढ़ाई गुजरती में  

Google News Follow

Related

पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के पाटीदारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने 26 मई को आठ साल पूरे किये। इतना ही नहीं, एनडीए की सरकार ने इन आठ सालों में ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे जनता का सिर झुके। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास के देश को प्रगति की राह पर ले जाना है। मालूम हो कि पीएम मोदी ने राजकोट के एटकोट के माटुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का उदघाटन किया।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि, यह सरकार गरीबों शोषितों की हैं। हमारी योजना में गरीब शोषित वर्ग प्राथमिकता दी गई है। उनके लिए हमने कई योजनाएं बनाई हैं।जन धन योजना जिनके पास बैंक का कोई खाता नहीं था आज उनके पास है।  आज उन्हें खातों में डायरेक्ट पैसे पहुंचते हैं। 100 साल बाद आने वाली महामारी कोरोना काल में भी हमने देश के साथ खड़े रहे। गरीबों शोषितों को जब खाने-पीने की समस्या आई तो हमने अन्न भंडार को खोल दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सौ फीसदी योजनाओं को लोगों तक पहुंचने के लिए  मुहिम छेड़ रखी है। जब योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की लक्ष्य रखा गया हो तो इसमें किसी तरह का भेदभाव और भ्रष्टाचार भी नहीं होता। पीएम  मोदी ने बताया कि राज्य में 2001 से पहले मात्र 9 मेडिकल कॉलेज थे जिनमें मात्र 1100 सींटे थीं। लेकिन अब 30 सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज हैं जिनमें आठ हजार सींटें है। उन्होंने कहा कि पहले मेडिकल की पढ़ाई केवल अंग्रेजी में होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हैं गुजरती भाषा में भी पढ़ाई होगी।
ये भी पढ़ें 

मलेशिया: महिला को इस्लाम पसंद नहीं, खाती है सूअर का मांस, पहुंची कोर्ट    

अब विधान परिषद जाना चाहती हैं पंकजा मुंडे

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,317फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें