शुक्रवार को होने वाला राज्यसभा चुनाव खुले मतदान के जरिये हो रहा है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले कांग्रेस के अधिकृत एजेंट होंगे तथा पार्टी विधायकों को पेटी में डालने से पहले उन्हें अपना वोट दिखाना होगा। शिवसेना सचिव और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर और राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई के शिवसेना विधायकों के अधिकृत एजेंट होने की संभावना है, जबकि राकांपा के लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल अपनी पार्टी के विधायकों के लिए अधिकृत एजेंट होंगे।
शेलार ने कहा, ‘‘ईसीआई के पास ‘टेंडर वोट’ नाम का एक प्रावधान है, जिसके तहत बीमार विधायक एक सहायक के साथ मतदान कर सकते हैं। विधायक के लिए अपने सहायक के रूप में एक विधायक को नियुक्त करना जरूरी नहीं है।’’ 1998 के बाद यह पहली बार है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में मुकाबला होगा। पिछले 24 वर्षों में राज्य में खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होते आए हैं।