गत दिनों यूपी के कई जिलों में भड़की हिंसा को लेकर दोषियों के अवैध संपत्तियों पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर गरजना शुरू हो गया| इसी क्रम में प्रयागराज हिंसा मामले में मुख्य आरोपी वेलफेर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव जावेद अहमद अका जावेद पंप के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया| यह कार्रवाई रविवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीएस) ने की ओर से की गयी|
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों भड़की हिंसा मामले में शासन- प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई जारी है| पुलिस ने इस मामले में 95 नामजद और 5000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| वहीं, हिंसा मामले में अवैध निर्माण करने के आरोप में मुख्य आरोपी पर उक्त कार्रवाई की गई है| इससे पहले जावेद के घर के बाहर पीडीएस की ओर से नोटिस चिपकाया गया था|
बता दें कि जावेद अहमद अका जावेद पंप के अवैध संपत्ति को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा चिपकाए गए नोटिस में कहा गया था कि विकास प्राधिकरण के बगैर अनुमति के भूतल और प्रथम तल का निर्माण कराया गया है| प्राधिकरण ने अपने कारण बताओं नोटिस यह कहा कि इस दौरान आपके तरफ से कोई सुनवाई के तिथि को आया, जिसके कारण 25 मई को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था|
गौरतलब है कि नोटिस चिपकाने के बावजूद जावेद पंप की ओर से घर खाली नहीं किया था| इसके बाद पीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और घर से लोगों को बाहर निकाल कर अवैध निर्माण पर तोड़क कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया| इस दौरान विभाग की ओर से सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में पुलिस और महिला पुलिस बल तैनात किया गया था|
यह भी पढ़ें-