महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त हो रही 10 सीटों का चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ। दोपहर 3.35 बजे तक 285 विधायको ने वोट डाला। 288 सदस्यों वाले महाराष्ट्र विधान सभा के शिवसेना विधायक रमेश लटके का निधन हो गया है जबकि एनसीपी के दो विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक जेल में हैं।
विधान परिषद की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस ने दो उम्मीदवार उतारे हैं जबकि उसके पास एक उम्मीदवार की जीत के लिए ही विधायकों की संख्याबल है। इस चुनाव में विधायक वोट देते हैं। राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद विधान परिषद चुनाव को लेकर तीन दलों वाली महा आघाडी सरकार डरी हुई है। क्योंकि इस चुनाव में विधायकों का मतदान गुप्त होता है। इस लिए समझा जा रहा है कि सरकार से नाराज विधायक आघाडी सरकार को चकमा दे सकते हैं।
मतदान के दिन आज विधान भवन में भी भेंट मुलाकात का सिलसिला जारी रहा। भाजपा के विधान परिषद सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात की। इसको लेकर राजनीतिक क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पुणे की भाजपा विधायक मुक्ता तिलक व्हील चेयर पर वोट देने पहुंची। गंभीर रूप से बीमार तिलक के वोटिंग के लिए पुणे से विधान भवन पहुंचने पर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने तारीफ की। दिनभर एनसीपी उम्मीदवार एकनाथ खडसे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। भाजपा छोड़ एनसीपी में शामिल होने वाले खडसे को एनसीपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
*भाजप के उम्मीदवार
1) प्रवीण दरेकर
2) राम शिंदे
3) श्रीकांत भारतीय
4) उमा खापरे
5) प्रसाद लाड
शिवसेना: 1) सचिन अहिर
2) आमशा पाडवी
कांग्रेस:1) चंद्रकांत हंडोरे
2) भाई जगताप
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी: 1) रामराजे नाईक निंबालकर
2) एकनाथ खडसे
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता की PM मोदी पर विवादित टिप्पणी, कहा- हिटलर की मौत मरेगा