एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद अब महाराष्ट्र में सियासी संकट गहरा होता जा रहा है। उद्धव सरकार मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। इसी बीच शिवसेना अपने सभी बागियों विधायकों को एक लेटर जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये लेटर बागी विधायकों को सोशल मीडिया और टैक्स्ट मैसेज के सहारे भेजा जा रहा है। लेटर में कहा गया है कि विधायकों को 5 बजे मीटिंग में शामिल होना है। अगर ये विधायक मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं तो पार्टी के द्वारा इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है इस लेटर को शिवसेना के चीफ व्हीप सुनील प्रभु के द्वारा जारी किया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि अगर शाम 5 बजे तक बागी विधायक मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे आज राज्यपाल को अपने साथ 40 विधायकों के होने का लेटर सौंप सकते हैं।
चीफ व्हीप सुनील प्रभु ने कहा कि अगर यह विधायक मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं तो डिप्टी स्पीकर को विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक में करीब 8 मंत्री शामिल नहीं थे।
यह भी पढ़ें-
शरद पवार के खिलाफ ट्वीट को लेकर गिरफ्तार छात्र को मिली जमानत