31 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमन्यूज़ अपडेटसील हुआ विधान भवन का शिवसेना दफ्तर

सील हुआ विधान भवन का शिवसेना दफ्तर

इसे देखते हुए महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने विधान भवन स्थित शिवसेना कार्यालय को सील कर दिया है। यह उद्धव की शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Google News Follow

Related

सरकार जाने के बाद अब शिवसेना के बटवारे की नौबत आ गई है। शिवसेना किसकी को लेकर विवाद पैदा हो गया है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय ने विधान भवन स्थित शिवसेना कार्यालय को सील कर दिया है। यह उद्धव की शिवसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
शिवसेना के 55 में से 39 विधायको ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में अलग गुट बना लिया है। वे खुद को असली शिवसेना बता रहे हैं। शिंदे गुट अब सत्ता में भी आ चुका है। सरकार में कब्जे के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट पार्टी पर कब्जे के लिए जुटेगा। इसकी शुरुवात विधानभवन से हो चुकी है। विवाद बढ़ने पर यह मामला चुनाव आयोग जायेगा। दोनो गुट शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण पर दावा करेंगे। ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग धनुष बाण चुनाव चिन्ह को जब्त कर दोनो गुटों को अलग अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर सकता है।

जब जब्त हो गया था कांग्रेस की दो बैलों को जोड़ी

शिवसेना में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी बगावत के बाद दोनों गुटों में पार्टी पर कब्जे को लेकर संघर्ष शुरु हो गया है। शिवसेना के 55 में से 38 विधायक पार्टी से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे के खेमे में चले गए हैं। ऐसे में पार्टी और उसके चुनाव चिन्हें पर दावे को लेकर चर्चा शुरु हो गई। चुनाव चिन्ह को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं। 1969 में कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव चिन्हें जब्त कर दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया था।

1967 के पांचवें आम चुनाव में कांग्रेस को पहली बार कड़ी चुनौती मिली। कांग्रेस 520 में 283 सीटें जीत पाई। ये उसका अब तक सबसे खराब प्रदर्शन था। इंदिरा प्रधानमंत्री तो बनी रहीं लेकिन कांग्रेस में अंर्तकलह शुरू हो गई। आखिरकार 1969 में कांग्रेस में विभाजन हो गया। मूल कांग्रेस की अगुवाई कामराज और मोरारजी देसाई कर रहे थे। पार्टी में विभाजन के बाद इंदिरा गांधी ने कांग्रेस (आर) के नाम से नई पार्टी बनाई। दोनों गुटों न पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘दो बैलों की जोड़ी’ पर कब्जे की कोशिश की पर विवाद के चलते चुनाव आयोग ने इस चुनाव चिन्ह को फ्रिज कर दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह दे दिया। कांग्रेस (आर) को जहां ‘गाय व बछड़ा’ चुनाव चिन्ह मिला वहीं कांग्रेस (ओ-ओरिजिनल) को बतौर चुनाव चिन्ह चरखा दिया गया। 1977 में आपातकाल खत्म होने के बाद चुनाव आयोग ने ‘गाय के बछड़े’ के चिन्ह को भी जब्त कर लिया और नया चुनाव चिन्ह मिला हाथ का पंजा।

चुनाव आयोग पहुंचा था सपा की ‘सायकिल’ का मामला

वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश यादव के बीच पैदा हुए विवाद में सपा के चुनाव चिन्ह का विवाद चुनाव आयोग पहुंचा था। दोनों गुटों ने सायकिल चुनाव चिन्ह पर दावा करते हुए अपने-अपने दस्तावेज जमा कराए थे। चुनाव आयोग ने अपने ऐतिहासिक फैसले में सपा को अखिलेश के हाथों में सौंप दिया था। फैसला लेने से पहले चुनाव आयोग पूरे दिन इस मुद्दे पर मंथन करते हुए चुनाव चिन्ह सायकिल को फ्रिज करने पर भी विचार किया था पर ऐसा इस लिए नहीं किया जा सका क्योंकि सपा में टूट नहीं हुई थी।

क्या कहता है कानून

इस बारे में संविधान विशेषज्ञ व राज्य के पूर्व महाधिवक्ता श्री हरि अणे कहते हैं कि ‘चुनाव चिन्ह किसी व्यक्ति को नहीं एक पार्टी को आवंटित किया जाता हैं। चूंकि शिवसेना एक पंजीकृत पार्टी है। इसलिए चुनाव आयोग ने शिवसेना को ‘धनुषबाण’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग को पहले सभी संबंधित पक्षों को सुनना पड़ेगा। क्योंकि यदि शिंदे धनुष बाण पर दावा करेंगे तो शिवसेना पक्ष प्रमुख ठाकरे की ओर से इसका विरोध किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आयोग सभी पक्षों को सुनने के बाद ही अपना आदेश देगा।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र : विधानसभा अध्यक्ष पर भाजपा के राहुल नार्वेकर की जीत  

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें