मुख्तार अब्बास नकवी ने अपना राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पहले ही मंगलवार की शाम अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। नकवी भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नकवी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के चर्चित नामों में शामिल है।रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी नेता मुख़्तार अब्बास नकवी, अमरिंदर सिंह, नजमा हेमतुल्ला और मोहम्मद आरिफ में से किसी एक को उपराष्ट्रपति बना सकती है। हालांकि अब नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो यह माना जा रहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
वहीं विपक्ष से अभी किसी नामों पर सहमति नहीं बनी है। खबरों में कागज रहा है कि विपक्ष उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार की तैयारी शुरू कर दी। किसी नाम को फ़ाइनल करने से पहले आम सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद ही किसी का नाम फाइनल किया जाएगा।
बता दें कि राज्यसभा के दो सांसदों का कार्यकाल गुरूवार को खत्म होने वाला है। जिसमें मुख्तार अब्बास नकवी और आरपीसी सिंह शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात कर नकवी ने इस्तीफा दिया। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमडल की बैठक के दौरान नकवी की सराहना की। जिसे इस बात के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि यह उनकी आखिरी बैठक थी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बैठक के बाद,मुख्तार अब्बास नकवी ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें
पंजाब के CM मान गुरप्रीत कौर से करेंगे शादी, पहली पत्नी से हैं दो बच्चे
शिवसेना MP की उद्धव से मांग, भाजपा की राष्ट्रपति उम्मीदवार का करें समर्थन