मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। वहीं राजधानी भोपाल में पिछले दो दिन से इतनी जोरदार बारिश हो रही है कि लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 48 घंटों में भोपाल में 8 इंच बरसात हुई है।
बता दें कि शनिवार देर रात से हो रही बारिश के चलते घर-मंदिर, दुकानें और सड़के पूरी तरह से पानी-पानी हो चुके हैं। शहर की करीब 25 से ज्यादा कॉलोनियों में घुटनों से ऊपर पानी भर चुका है। तो कई निचली इलाकों में बनी बस्तियों पानी घुसने के कारण लोगों का लाखों का नुकसान भी हुआ। आलम यह है कि 17 साल पहले 2006 में आई बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है|
SC ने दी उद्धव ठाकरे को राहत, स्पीकर के निर्णय पर लगी रोक