कांग्रेस नेता सोनिया गांधी 21 जुलाई को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी। बता दें कि सोनिया गांधी को चार सप्ताह का समय दिया गया था जो 22 जुलाई को समाप्त हो रहा है। वहीं, इसी मामले में राहुल गांधी से ईडी ने लगातार तीन तक पूछताछ की थी।
पहले सोनिया गांधी को आठ जून ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन, कोरोना होने की वजह से उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर और समय की मांग की थी। सोनिया ने जांच एजेंसी को पत्र लिखकर पूछताछ कुछ हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की थी। उन्होंने पत्र में कहा जब तक कोरोना से उबर नहीं जाती तक पूछताछ के लिए और समय दिया जाए। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष को 18 जून को नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
इससे पहले सोनिया गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। उसे 8 जून को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन 1 जून को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने ईडी से समय की मांग की थी। वहीं , ईडी ने राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार तीन दिन तक पूछताछ की थी। बताते चलें कि नेशनल हेराल्ड को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कई हजार करोड़ रूपये घपला करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में केस दायर किया था। जिसके बाद यह मामला जारी है।
ये भी पढ़ें
नई संसद पर लगा 6.5 मीटर ऊंचा अशोक स्तंभ,PM मोदी ने किया अनावरण