जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे पिछले दिनों गोली मारकर हत्या की गयी थी| हत्या करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। वही,हत्यारे से पूछताछ व जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार हत्यारे ने बताया कि एक धार्मिक समूह के कारणों की वजह से उसका परिवार बिखर गया था, क्योंकि उसकी मां उस धार्मिक समूह के प्रति जुनून से जुड़ी हुई थी। पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे की हत्या करने वाले 41 वर्षीय आरोपी तेत्सुया यामागामी को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार किया था।
जापान की नारा प्रीफेक्चुरल पुलिस ने माना है कि संदिग्ध ने अबे को इसलिए मारा क्योंकि उसे विश्वास था कि अबे की वजह से वह धार्मिक समूह आगे बढ़ रहा है। हालांकि पुलिस अभी और भी जांच कर रही है ताकि हत्या का असली मकसद सामने आ सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे परिवार के साथ उस धार्मिक समूह के रिश्तों की भी सावधानीपूर्वक जांच कर रहे हैं। उसने पहले से ही हत्या की प्लानिंग कर ली थी।