27 C
Mumbai
Sunday, December 29, 2024
होमक्राईमनामाअर्पिता मुखर्जी को ईडी ने ​कोर्ट में किया पेश​

अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने ​कोर्ट में किया पेश​

एसएससी घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार में हड़कंप सा मचा हुआ है|ईडी के अनुसार अर्पिता के घर की छनबिन में 21 करोड़ से ज्यादा नगदी और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन मिले थे|ईडी कोर्ट से अर्पिता की रिमांड की मांग करने वाली है|

Google News Follow

Related

पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी द्वारा दो दिन के रिमांड पर लिए गया है| इसके बाद सरकार में कैबिनेट मंत्री की नजदीकी रही अर्पिता मुखर्जी पर भी एसएससी घोटाले में ईडी द्वारा कोर्ट में पेश किया गया|एसएससी घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार में हड़कंप सा मचा हुआ है|ईडी के अनुसार अर्पिता के घर की छनबिन में 21 करोड़ से ज्यादा नगदी और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन मिले थे|ईडी कोर्ट से अर्पिता की रिमांड की मांग करने वाली है|
​​
​गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल का चर्चित सारदा चिटफंट मामले की जांच 2014 से सीबीआई कर रही है|घोष ने कहा कि कानून अपना काम करेगा।तृणमूल कांग्रेस हस्तक्षेप नहीं करेगी, भले ही कितना भी बड़ा नेता इसमें शामिल क्यों न हो।

बतादें​ की​ इसी​ बीच ​​तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी का उस महिला से कोई संबंध नहीं है, जिसके पास से नकद राशि मिली है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में  निर्धारित समय जांच किए जाने की मांग करती है।तृणमूल कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि यदि किसी नेता ने कुछ गलत किया है,तो पार्टी राजनीतिक रूप से उसमें हस्तक्षेप नहीं करेगी। ईडी ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में राज्य के कई हिस्सों में भी​ ​ छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ें-

मंकीपॉक्स बीमारी को ​ WHO ने बताया विश्व को खतरा, आपातकाल घोषित 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,254फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
217,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें