29 C
Mumbai
Friday, November 15, 2024
होमन्यूज़ अपडेटमुंबई एयरपोर्ट के आसपास ऊंची इमारतों पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा...

मुंबई एयरपोर्ट के आसपास ऊंची इमारतों पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

 विमानों के लिए खतरा हैं ऊंची इमारत

Google News Follow

Related

मुंबई हवाई अड्डे के समीप ऊंची इमारतों से विमानों के लिए उत्पन्न खतरों से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बांबे हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि विमानन में सब कुछ हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) पर निर्भर करता हैं और महज एक गलती से कुछ भी हो सकता है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की खंडपीठ वकील यशवंत शिनॉय की एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिन्होंने  हवाई अड्डे के समीप निर्धारित ऊंचाई से अधिक ऊंचे भवनों के निर्माण के विरूद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है।

शिनॉय के मुताबिक ये भवन यहां हवाई अड्डे पर विमानों के उड़ान भरने और उतरने में एक जोखिम पैदा करते हैं और उसकी वजह से किसी दिन कुछ अप्रिय घटना हो सकती है। न्यायमूर्ति दत्ता ने कहा कि यह मुद्दा सभी से जुड़ा है। उन्होंने हाल में रिलीज हुई अजय देवगन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘‘रनवे 34’’ का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि मुझे ‘रनवे 34’ देखने का मौका मिला। पायलट पर कुछ भी निर्भर नहीं करता है। हर चीज हवाई यातायात नियंत्रण पर निर्भर करता है।

’’ न्यायमूर्ति दत्ता ने कहा, ‘‘ हम समझते हैं कि पायलट ने घोषणा कि हम उतरने वाले हैं या उड़ान भरने वाले हैं और बाहर तापमान ऐसा है एवं सबकुछ ठीक है। लेकिन यह सब चीजें अन्य कारकों पर निर्भर करती हैं। यहां एक गलती हुई और वहां ….कुछ भी हो सकता है।’’ खंडपीठ ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को हलफनामा दाखिल कर यह बताने केा कहा कि उसने इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई की है। अदालत ने कहा कि वह इस विषय पर आगे शुक्रवार को सुनवाई करेगी।

ये भी पढ़ें 

केंद्र सरकार की ओर से आदित्य ठाकरे के कार्यों का होगा ऑडिट ​

पुणे से पकड़ा गया यूपी के माफिया का बेटा, गैंगरेप का आरोपी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,313फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
190,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें