जनता के पैसे पर ऐश करने वाले नेताओं को उनकी सुध नहीं रहती है। सेवक बन मेवा खाने वाले नेताओं के प्रति जनता कैसा गुस्सा होता है यह देखने को मिला है। कैश किंग के नाम से मशहूर हो चुके ममता के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी इसका जीता जगाता उदाहरण है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक महिला ने उनके ऊपर चप्पल फेंका है।
महिला का कहना है कि ऐसे लोग जनता का पैसे पे ऐशोआराम से जीवन यापन कर रहे हैं और अपनी झोली भी भर रहे हैं। यह घटना तब घटी जब पार्थ चटर्जी को ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। बता दें कि टीएमसी के पूर्व नेता और ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में ईडी की पहली कार्रवाई में 21 करोड़ कैश रूपये बरामद हुए थे। इसके साथ सोने जेवर और विदेशी करेंसी भी शामिल है। इसके बाद दोनों आरोपियों से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद ईडी एक दिन के अंतराल में अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य आवास पर छापा मारा था जहां से 29 करोड़ कैश बरामद किया गया था। वहीं, अब आरोपी अर्पिता का कहना है कि उसके गहरा से मिला पैसा उसका नहीं पार्थ चटर्जी का है। कुछ ऐसा ही बयान चटर्जी ने भी दिया है, उसका भी कहना है कि यह उसका पैसा नहीं है ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर यह पैसा किसका है।
ये भी पढ़ें
जब जवाहिरी ने हिजाब विवाद से चर्चा में आई मुस्कान की थी तारीफ