24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमराजनीतिशेवाले ने किया शिवसेना शाखा का उद्घाटन

शेवाले ने किया शिवसेना शाखा का उद्घाटन

शाखा में पीएम मोदी की भी लगी तस्वीर

Google News Follow

Related

 खुद को असली शिवसेना बता रहा शिंदें गुट अब मुंबई शहर में समानांतर शिवसेना संगठन खड़ा करने की शुरुआत कर दी है। शनिवार को लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल के नेता राहुल शेवाले ने मानखुर्द में शिवसेना शाखा क्रमांक 143 के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस शाखा के पोस्टर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे की तस्वीर के साथ स्थानीय सांसद शेवाले की तस्वीर है।
इस मौके पर शेवाले ने कहा कि यह शाखा बाला साहेब ठाकरे के विचारों वाली शाखा है। उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा कि शिवसेना के शाखे महा विकास आघाडी के कार्यालय बन गए थे। वहां कांग्रेस व राकांपा के कार्यकर्ता बैठने लगे थे। नए शाखा में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की भी तस्वीर लगाई गई है। बता दें कि शिवसेना में शाखा महत्वपूर्ण इकाई होती है। शिवसेना के गठन के बाद बाला साहेब ठाकरे ने गली-गली में इन शाखाओं के गठन की शुरुआत की थी।

पिछले दिनों शिंदे गुट ने शेवाले को लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल का नेता बनाया था। शिवसेना में शाखाओं का बेहद महत्व माना जाता है। शिवसेना की सफलता में इन शाखाओं की भूमिका महत्वपूर्ण थी। बाला साहेब ने इन शाखाओं के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ने में सफल रहे थे। मुंबई में मनपा के हर वार्ड में शिवसेना की एक शाखा होती है। शिवसेना के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बतौर शाखा प्रमुख की थी। कभी शाखा प्रमुख रहे नेता बाद में विधायक, सांसद व मंत्री बने।

ये भी पढ़ें 

प्रदर्शनकारी​ शिवसैनिकों को पुलिस लिया हिरासत में ​

खंडाला घाट में रेलवे ​ट्रैक पर भूस्खलन, कई ट्रेने हुई बिलंब   ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें