जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के एक कैंप पर 11 अगस्त को दो आतंकियों ने हमला किया था| इस हमले में चार जवान शहीद हो गए। जवाबी कार्रवाई में सेना ने दोनों आतंकवादी को मार गिराया| इस बीच आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने एक वीडियो जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट की ओर से जारी एक वीडियो में एक आतंकी अंग्रेजी में बात कर रहा है। उनका चेहरा भी धुंधला है। वीडियो में कहा गया कि जैसा कि पीएएफएफ ने अपने ईद संदेश में वादा किया था, हमने राजौरी में हमला किया है।
शनिवार शाम को जारी वीडियो में यह धमकी भी दी गई थी कि भारत को साल के अंत में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी नहीं करने दी जाएगी| खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यह वीडियो आईएसआई द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा है। वे नए आतंकी संगठनों के नाम का इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं|
यह भी पढ़ें-