राजस्थान के करौली में एसबीआई की शाखा से 11 करोड़ के सिक्के गायब होने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आयी है| इतने बड़े पैमाने पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सिक्कों की गयी हेराफेरी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने जांच आदेश दिए है| हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने देश में 25 जगहों पर छापेमारी की है| सीबीआई की कार्रवाई गुरुवार को दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा समेत अन्य 15 पूर्व बैंक अधिकारियों के ठिकानों पर की गई|
राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले में 13 अप्रैल को मामला दर्ज किया था। इसी तरह अगस्त 2021 में, करौली में एसबीआई शाखा से नकद भंडार में बड़े पैमाने पर सिक्कों को लेकर अव्यवस्था का पता चला था। बाद की प्रारंभिक जांच में पता चला कि 11 करोड़ सिक्के गायब थे।
करौली बैंक में पैसे की गिनती एक निजी संस्था ने की थी| उस समय लगभग 2 करोड़ के 3000 सिक्कों के बैग आरबीआई के सिक्का विभाग को सौंपे गए थे। इस बीच इस मामले में फिलहाल सीबीआई गहन जांच कर रही है और 11 करोड़ सिक्कों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-