टेस्ला के सीईओ एलन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के करार से पीछे हटने के बाद कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। ट्विटर ने उनके खिलाफ अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट में समझौते के उल्लंघन को लेकर दावा किया है। कानूनी विवाद के लिए मस्क ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी से मदद मांगी है, जो दलीलों के समर्थन में मस्क के लिए गवाही दें। जिसके बाद डोर्सी को कोर्ट ने समन भेजकर गवाही के लिए बुलाया है। कोर्ट में पेश दस्तावेजों के अनुसार मस्क चाहते हैं कि 44 अरब डॉलर में ट्विटर की खरीदी के करार से बाहर निकलने में डोर्सी उनकी मदद करें। ट्विटर-मस्क केस में डेलावेयर की कोर्ट 17 अक्तूबर को सुनवाई करेगी।
ट्विटर व मस्क के बीच विवाद यह है कि यदि मस्क एकतरफा व मनमाने ढंग से डील तोड़ते हैं तो उन्हें ट्विटर को हर्जाना देना होगा। जिसके बाद मस्क के डील खत्म करने के एलान के पर ट्विटर ने उनके खिलाफ कोर्ट केस किया है। ट्विटर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मस्क ने इस करार से पीछे हटने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि इस अधिग्रहण के फैसले के बाद उनकी टेस्ला कंपनी के शेयरों के दामों में भारी गिरावट आ गई थी। उस वक्त शेयर बाजार लड़खड़ा गया था और मस्क को 100 अरब डॉलर का फटका पड़ा था। कयास लगाया जा रहा है कि टेस्ला के शेयर मूल्यों में गिरावट के चलते मस्क ट्विटर खरीदी से पीछे हटे हैं।
दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क का आरोप है कि ट्विटर ने उन्हें अपनी साइट पर फर्जी खाताधारकों की सही संख्या नहीं बताई है। मस्क का कहना है कि इस साइट पर बड़ी संख्या में स्पैम अकाउंट हैं। और खरीदी करार पर आगे बढ़ने के लिए उनकी सही संख्या का पता लगाना जरूरी है। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि मस्क ने 44 अरब डॉलर की डील ट्विटर से स्पैम अकाउंट को मुद्दा बनाकर तोड़ी है। फिलहाल मस्क चाहते हैं कि ट्विटर के पूर्व सीईओ डोर्सी उनकी दलीलों का समर्थन करें, यह देखना दिलचस्प होगा कि डोर्सी किसके पक्ष में गवाही देते है।
यह भी देखें
ड्राइवर की गलती से हुई थी विनायक मेटे के साथ दुर्घटना : फडणवीस