29 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमस्पोर्ट्सएशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

दो एशियाई दिग्गजों की भिड़त

Google News Follow

Related

करीब 10 महीने पहले दुबई में हुए टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से हार का सामना करना पड़ा था। आज एक बार फिर दोनों टीम उसी मैदान पर आमने-सामने आ रहे है। पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम पर हार का जो दाग लगा था आज उसे धोने का वक्त आ गया है। बता दें कि कम अनुभवी पाकिस्तानी टीम ने अप्रत्याशित रूप से भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दिया था।  

भारतीय टीम के जाबाज बल्लेबाज और कप्तान के अगुवाई में भारत एशिया कप के महत्वपूर्ण मैच में अपने प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी से बदला लेने उतरेगा। भारत के दो अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए बेताब हैं। एक तरफ कप्तान रोहित अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ आक्रामक नीति अपनाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ कोहली के लिए मुश्किल दौर से उबरने का और वापसी का यह उपयुक्त मौका हैं।  

पिछले 10 वर्षों से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई ऐसे में किसी बड़े टूर्नामेंट में ही दोनों टीम आमने-सामने होते हैं। पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ था उस समय शाहीन अफरीदी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी। अफरीदी ने पहले ओवर में ही भारतीय खेमे में खलबली सी मचा दी थी। लेकिन इस बार घुटन चोटिल होने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी अफरीदी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।  

पाकिस्तान को अफरीदी की कमी खलेगी तो वहीं जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं। पीठ की चोट के कारण बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हैं। इसके साथ ही टी-20 के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल भी पसलियों के चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल इन दोनों की गैरमौजूदगी का पाकिस्तान को फायदा अवश्य हो सकता हैं क्योंकि ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों के ना होने से भारतीय अटैक भी थोड़ा कमजोर होगा। आज का दिन भारतीयों के लिए काफी मायने रखती हैं बरहाल इस होनेवाले महामुकाबले पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं। 

ये भी देखें 

70 करोड़ बनाने में, 20 करोड़ ढहाने में

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें