30 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमस्पोर्ट्सएशिया कप- श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने उतरेगा भारत

एशिया कप- श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने उतरेगा भारत

एक हार और भारत एशिया कप 2022 से बाहर

Google News Follow

Related

बीते रविवार, 4 सितंबर को पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया जिसके बाद भारतीय टीम के लिए एशिया कप में बने रहने के लिए हर मुकाबला करो या मारो वाला हो गया है। भारत की एक हार उसे फाइनल से दूर कर सकती है। भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 4 का तीसरा मुकाबला आज यानी 6 सितंबर को शाम साढ़े सात से खेला जाएगा। सात बार की विजेता टीम इंडिया जब मंगलवार को सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के सामने होगी तो उसे अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी। हालांकि चोटिल रविन्द्र जडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी का ज्यादा विकल्प भी नहीं हैं। भारत के पास अब भी कई गेंदबाज हैं परंतु उनमें निरन्तरता की काफी कमी हैं। खासतौर पर युजवेन्द्र चहल इस वक्त खराब परफॉरमेंस की वजह से भारत के चिंता का कारण होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पाँच गेंदबाजों के साथ खेलना भी भारत को रास नहीं आया। भारत को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की कमी महसूस हुई। खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पाण्ड्या के असफल होने के बाद छठे गेंदबाज की जरूरत महसूस हुई। श्रीलंका के खिलाफ होनेवाले मैच में जडेजा की जगह बुलाए गए अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

मुख्य कोच राहुल द्रविड ने कहा था कि भारत विश्व कप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ खेलने की पूरी कोशिश करेगा, लेकिन लगता है अब भी रोहित शर्मा की टीम में अच्छे प्रदर्शन का प्रयोग जारी है। टीम में कभी ऋषभ पंत तो कभी दिनेश कार्तिक को लेकर खेलने का बहस जारी हैं। कार्तिक को पहले दो मैचों में बमुश्किल से बल्लेबाजी का मौका मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर से टीम में बदलाव होने की संभावना है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ सकारात्मकता यही रही कि शुरुवात के बल्लेबाजों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को अच्छी शुरुवात दिलाई। हालांकि लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार कोहली अपने बेहतर फॉर्म में नजर या रहे है। आज का मैच भारत के लिए जितना बहुत जरूरी हैं। शुरुवात के मुकाबले में श्रीलंका को करारी हार मिली थी बावजूद इसके श्रीलंका ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को मुकाबलों में  हराकर अपने जीत को कायम रखा। यही कारण है कि भारत को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा।  

ये भी देखें 

स्कूलों में स्वच्छ शौचालय नीति बनाने के लिए कब आएगा शुभ मुहूर्त    

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें