फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बनाने में काफी समय गया है। लगभग 300 करोड़ के बिग बजट में बनी ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग साल 2017 में शुरू हुई थी। अयान मुखर्जी ने अपने एक पोस्ट के जरिए बताया कि फिल्म का नाम पहले ड्रैगन था, इतना ही नहीं फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर के लुक से लेकर उनके नाम तक में काफी बदलाव किए गए है इस बात का खुलासा स्वयं अयान मुखर्जी ने किया है।
अयान मुखर्जी ने 10 मार्च 2019 को रणबीर के फर्स्ट लुक के साथ एक पोस्ट शेयर किया था। उनका ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। रणबीर के पुराने लुक को शेयर करते हुए अयान मुखर्जी ने फिल्म के ‘ड्रैगन’ से ‘ब्रह्मास्त्र बनने तक की जर्नी शेयर की। साल 2019 में अयान मुखर्जी ने जो तस्वीर साझा की, उसमें रणबीर कपूर बड़े बालों के साथ है जिसमें उनका लुक बिलकुल ही अलग लग रहा है।
अयान मुखर्जी ने कहा कि नई प्रेरणा और नए विचार दिमाग में आने के बाद फिल्म ड्रैगन से ब्रह्मास्त्र बन गई। जिसके बाद रणबीर कपूर को नया हेयरकट दिया और रणबीर शिवा बन गया’। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी या हिट इसका निर्णय तो कल दर्शक करेंगे।
ये भी देखें