24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमबॉलीवुडजबरदस्त एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म ब्रह्मास्त्र का 'कलेक्शन' फ्लॉप है

जबरदस्त एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म ब्रह्मास्त्र का ‘कलेक्शन’ फ्लॉप है

आईएमडीबी की खराब रेटिंग से कलेक्शन पर पड़ेगा असर

Google News Follow

Related

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म और अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के कलाकारों के बयानों के बाद फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉयकॉट लिस्ट में शामिल हो गई है। खैर फिल्म के वैसे कुछ पार्ट को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर दर्शक फिल्म ब्रह्मास्त्र को बहुत बुरी फिल्म करार दे रहे हैं। आमजन के दिए गए रिव्यूज में ब्रह्मास्त्र के पक्ष में चीजें लगभग नकारात्मक हैं। हालांकि पहले दिन के लिए ब्रह्मास्त्र की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी। फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला दिन का कलेक्शन 36 करोड़ रहा। इस साल बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से यह सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है। बावजूद 400 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी फिल्म का कलेक्शन फ्लॉप ही माना जाएगा। 

अब फिल्म के कुल बजट, एडवांस बुकिंग, स्क्रीन शेयरिंग की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अनुमानित कलेक्शन को लेकर संकोच नहीं करना चाहिए। उदाहरण के लिए कोविड से पहले आई सलमान खान की फिल्म “भारत” के 3 लाख से ज्यादा टिकट फर्स्ट डे एडवांस के रूप में बुक हुए थे। देशभर में करीब 4500 से ज्यादा स्क्रीन पर यह फिल्म लगी थी। बावजूद भारत ने देसी बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ कमाए थे। एडवांस बुकिंग के मामले में रणबीर कपूर की ही फिल्म ‘संजू’ भी बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों में शुमार है।  

बेशक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन भले ही 36 करोड़ हुआ हो, लेकिन आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) पर रेटिंग के मामले में यह फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई। आईएमडीबी  पर इस फिल्म को बेहद ही खराब रेटिंग मिली है, जो फैंस ही नहीं बल्कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स का दिल तोड़ने के लिए काफी है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ तीन पार्ट में रिलीज होगी। ऐसे में मेकर्स के लिए यह जरूरी है कि फिल्म के पहले पार्ट को शानदार रेटिंग मिले। लेकिन मेकर्स की इस उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से पांच रेटिंग भी नहीं मिली। अर्थात फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को सिर्फ 4.8 रेटिंग मिली है और इस रेटिंग में हजारों दर्शकों ने वोट दिया है।    

आईएमडीबी की खराब रेटिंग ने फिल्म के भविष्य पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दर्शकों में एक बड़ा गुट ऐसा भी है जो रेटिंग या रिव्यू आने के बाद ही फिल्म देखने के लिए थिएटर तक जाने की बात करता है। ऐसे में अगर आने वाले दिनों में आईएमडीबी पर ‘ब्रह्मास्त्र’ की रेटिंग में सुधार नहीं आता है तो फिल्म के कलेक्शन पर असर देखने को मिल सकता है।ब्रह्मास्त्र के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि फिल्म को पहले से ही तीखे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 

साथ ही ही फिल्म का वर्ड ऑफ़ माउथ बहुत कमजोर नजर आ रहा है। शनिवार को इसका बुरा असर दिखने की आशंका है, जिससे  फिल्म कमजोर हो सकती है। ब्रह्मास्त्र का वर्ड ऑफ़ माउथ और खराब हुआ तो पूरा वीकएंड तबाह हो सकता है और उस स्थिति में घरेलू बाजार में 100 करोड़ से ज्यादा भी कमाना असंभव हो जाएगा। फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए फिलहाल बॉक्स ऑफिस आग का दरिया है। और इस आग के दरिया को पार करने के लिए 25-35 करोड़ का कलेक्शन तो बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं कहा जा सकता। ब्रह्मास्त्र के मेकर्स निश्चित ही अनुमानों से अलग पहले दिन और ज्यादा बेहतर कलेक्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया और सौरभ गुर्जर अहम भूमिकाओं में हैं।  

ये भी देखें 

सीट बेल्ट ​मुद्दा​:​ ​लोग सहयोग नहीं करेंगे तो हादसा रोकने का प्रयास बेकार-गडकरी​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें