अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के प्रमुख डॉक्टर इमाम उमर अहमद ने गुरुवार को आरएसएस मुखिया मोहन भागवत की खुलकर तारीफ़ की। उन्होंने भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्र ऋषि’ तक कहा। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी हमारे निमंत्रण पर यहां आये थे। वे राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि हैं। उनकी यह यात्रा देश के लिए एक अच्छा संदेश है। उन्होंने कहा कि भले हमारे पूजा करने के अलग अलग तरीके हैं।लेकिन सबसे बड़ा धर्म मानवता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का स्थान धर्म से ऊपर है।
गौरतलब है कि गुरूवार को सुबह संघ प्रमुख ने डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाक़ात की। उनके अलावा भी अन्य मुस्लिन नेता मौके पर उपस्थित थे।यह मुलाक़ात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में हुई। बताया जा रहा है कि यह बैठक एक घंटे चली। इससे पहले संघ प्रमुख ने पांच मुस्लिम बुद्धजीवियों से मुलाक़ात कर गौ हत्या पर अपने रुख स्पष्ट करने को कहा था। इस दौरान संघ प्रमुख ने हिन्दुओं के ‘काफिर’ (गैर आस्तिक) जिहाद( पवित्र युद्ध ) जैसे शब्दों पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने इस दौरान सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे शब्दों से हमे बचाना चाहिए।
HC का आदेश: नगर आयुक्त पेश करें मुंबई की बदहाल सड़कों की रिपोर्ट ?