WATCH: Rescuers lead the wounded and take children out of school No. 88 in #Izhevsk, #Russia after a gunman killed 9 people and injured 20 in the school. pic.twitter.com/Xb8E0YGHGS
— BNN Newsroom (@BNNBreaking) September 26, 2022
रूस की जांच एजेंसी के अनुसार इस गोलीबारी की घटना में दो स्कूल सुरक्षा गार्ड, दो शिक्षक और पांच बच्चों की हमले में मौत हो गयी| वही, एजेंसी ने इस बात कि पुष्टि की है कि हमलावर ने स्वयं गोली मारकर आत्महत्या की है।
जांच अधिकारियों के मुताबिक, ”हमलावर ने काले रंग की शर्ट पहनी हुई थी जिस पर नाजी चिन्ह लगा हुआ था। उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। इसकी पहचान की जा रही है।” रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमले में 20 लोग घायल हुए हैं। हमले में कुछ बच्चे भी घायल हुए हैं। रेस्क्यू और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है।
संतोष बांगड़ पर हमला: कांग्रेस ने बताया इसे जनता के गुस्से का प्रकोप !