जाने माने अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में शानदार एक्टिंग कर लोगों के दिलों पर राज किया। वे 79 साल के थे। अरुण बाली के निधन से उनके फैंस काफी दुखी हैं। बताया जा रहा है कि अरुण बाली को इसी साल अस्पताल में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि बीमारी की वजह से अरुण बाली को बोलने में परेशानी हो रही थी।
बता दें कि अरुण बाली बीमार होने से पहले फिल्म और टीवी शोज में सक्रिय थे। उनकी सात अक्टूबर को गुड बॉय को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अरुण बाली नीना गुप्ता के पिता का रोल किया है। सबसे बुरी बात यह है कि फिल्म के रिलीज वाले दिन ही उनका निधन हो गया।
अरुण बाली अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं। कहा जाता है उनकी आवाज जितनी दमदार थी उतनी ही उनकी मुस्कान की तारीफ़ की जाती है। अरुण बाली ने कुमकुम, चाणक्य, मर्यादा, आरोहण जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने जमीन, पीके, केदारनाथ और सौगंध जैसी फिल्मों में अपनी दमदार आवाज से काफी लोकप्रिय थे।
ये भी पढ़ें
मालेगांव मामला: अदालत में पेश हुई भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
‘रामायण के इस्लामीकरण’ पर आदि पुरुष के निर्देशक ओम राउत को नोटिस