बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर काम कर रही हैं। ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि कंगना के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में कंगना निर्देशक की कुर्सी पर भी बैठ रही हैं। इस फिल्म के साथ ही अब कंगना की नई फिल्म पर भी एक अपडेट सामने आया है। अभिनेत्री जल्द ही प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रसिद्ध बंगाली थिएटर अभिनेत्री बिनोदिनी दासी की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जिन्हें नोटी बिनोदिनी के नाम से जाना जाता है। ‘परिणीता’ और ‘मर्दानी’ के लिए मशहूर प्रदीप सरकार आगामी फिल्म का निर्देशन करेंगे।
बिनोदिनी दासी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली रंगमंच का भी एक बड़ा नाम है। उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण किरदार अदा किए हैं। वे अपने किरदारों के साथ कई तरह के प्रयोग करती थीं। चैतन्य महाप्रभु का चरित्र किरदार रंगमंच पर निभाकर बिनोदिनी दासी दुनिया भर में काफी फेमस हो गई थीं। रंगमंच की इस भूमिका वे बिनोदिनी दासी को कई सफलताएं दिलाई थी। बिनोदिनी दासी ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही अभिनय शुरू कर दिया था। उन्होंने प्रमिला, सीता, द्रौपदी, राधा, आयशा, कैकेयी, मोतीबाई और कपालकुंडला समेत 80 से अधिक किरदार अदा किए थे। अब उन्हीं अदाकारा पर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।
ये भी देखें
विद्या बालन के साथ भी जब शर्लिन चोपड़ा ने जताई अजीब इच्छा !