दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो मको लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि आप सरकार जेल नियमों का उल्लंघन किया है। आप सरकार सजा की जगह सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है।
#WATCH | CCTV video emerges of jailed Delhi minister and AAP leader Satyendar Jain getting a massage inside Tihar jail. pic.twitter.com/MnmigOppnd
— ANI (@ANI) November 19, 2022
गौरतलब है कि, जो वीडियो वायरल हुई है,उसमें देखा जा सकता है कि सत्येंद्र जैन लेते हुए हैं और एक शख्स उनके पैर का मसाज कर रहा है। वहीं,सत्येंद्र जैन कुछ कागज़ पढ़ रहे हैं। तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन का मसाज का यह वीडियो सामने आने से बीजेपी ने हमला बोला है। सत्येंद्र जैन को धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वहीं कुछ समय पहले ही ईडी ने कोर्ट में एक शिकायत दर्ज की थी जिसमें कहा गया था कि सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं ईडी ने इससे जुड़े सभी दस्तावेज गृहमंत्रालय को भी सौंपे हैं। जिसमें ईडी ने कहा है कि सत्येंद्र जैन जेल के अधिकारियों से मिलीभगत कर सभी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसके बाद गृह मंत्रालय में दिल्ली सरकार के चीफ सेकेट्री से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी।
ये भी पढ़ें
सावरकर को लेकर कांग्रेस और शिवसेना के विचार अलग !, प्रभावित नहीं होगा MVA
गुजरात विधानसभा: मुफ्त बिजली देने का केजरीवाल का प्लान ?