कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करने के बाद विवादों में घिर गई थी। इस दौरान कई सिने अभिनेता और अभिनेत्री भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं। जिस पर बीजेपी सवाल उठा रही है। महाराष्ट्र के बीजेपी और विधायक नेता नितेश राणे ने दावा कि है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं। वहीं ऐसा ही कुछ दावा बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने भी किया है। उन्होंने ट्वीट एक अन्य ट्वीट पर कमेंट किया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले अभिनेत्रियों को भुगतान किया गया था।
Same Puja Bhatt whose brother Rahul helped David Headley to plan out 26/11 Mumbai terror attack and her Father Mahesh Bhatt later blamed RSS for the same terror attack https://t.co/y2PEkhX12a
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 2, 2022
बता दें कि कुछ दिन से भारत जोड़ो यात्रा में कई सेलिब्रेटी भी शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि ये सभी सेलिब्रेटी यात्रा के समर्थन में साथ जुड़ रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने इन अभिनेता और अभिनेत्रयों के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने सवाल उठाया हैं। दो दिन पहले ही रश्मि देसाई और आकांक्षापुरी शामिल हुई थी। जिसके बारे में कांग्रेस ने अभिनेत्रियों के साथ राहुल गांधी की तस्वीर शेयर की थी। जिसमें एक कैप्शन लिखा गया था की ये सच्चाई के साथ की लड़ाई का समर्थन किया है। इन अभिनेत्रियों ने कई पोज में तस्वीर खिचवाई थी।
Lovely experience #bharatjodo https://t.co/xgRqxlWV3a
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) November 19, 2022
#BharatJodoYatra with @AslamShaikh_MLA & @SurajThakurINC and my dearest @akanksha800 stay positive and strong together pic.twitter.com/tIY9mAhwAs
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) November 19, 2022
इससे पहले महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट। तमिल फिल्मों की हीरोइन पूनम कौर भी शामिल हो चुकी हैं। इतना ही नहीं जब यह यात्रा तमिलनाडु में थी तो हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो चुकी है। बताया जाता है कि उसने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद देशभर में आंदोलन हुआ था। रश्मि देसाई और आकांक्षापुरी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के एक दिन बाद हिंदी मराठी अभिनेता अमोल पालेकर भी अपनी पत्नी के साथ यात्रा में शामिल हुए थे।
To support free speech and unite the society against hatred, veteran actor-director Amol Palekar joins @RahulGandhi on #BharatJodoYatra.
More power to him! pic.twitter.com/9nnQSlBp7h
— Bharat Jodo (@bharatjodo) November 20, 2022
वहीं, अमित मालवीय ने कहा कि इस यात्रा के जरिये राहुल गाँधी की छवि सुधारने के अलावा कांग्रेस और कुछ जो हासिल किया है वह है आपने आगे पीछे सेवक मंडली बना ली। कांग्रेस पेड पीआर कर रही हैं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर वे कौन लोग हैं जो राहुल गांधी का साथ देने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ें
शिंदे गुट का दावा जल्द विधायक और सांसद से खाली हो जायेगी उद्धव सेना
सुषमा अंधारे के ‘वो’ वीडियो की भाजपा विधायक ने की आलोचना !
आफताब ने कोर्ट में कबूला जुर्म: ‘कहा- हां मैंने ही श्रद्धा को मारा डाला’