अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपनी विवादित टिप्पणी पर माफ़ी मांग ली। उसने ट्वीट किया था ‘गलवान से ही. इसके बाद बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने साथ कड़ी आलोचना करते हुए यूजर्स ने कहा कि ऋचा चड्ढा ने सेना का अपमान किया है। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने अपनी विवादित ट्वीट पर माफ़ी मांग ली। इतना ही नहीं उन्होंने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया।
बता दें कि पीओके को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि अगर सरकार आदेश दे तो हम पाकिस्तान के कब्जे वाला पीओके लेने को तैयार है। दरअसल बात यह है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि पीओके में पाकिस्तान अपने लोगों पर जुर्म कर रहा है। जिसकी कीमत चुकानी होगी।
ऋचा चड्ढा के ट्वीट के बाद कई लोगों ने विरोध जताया। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऋचा की आलोचना करते हुए कहा कि इस ट्वीट को तुरंत वापस लिया जाए या हटाया जाए। चड्ढा के विवादित ट्वीट पर पर सुप्रीम कोर्ट के वकील नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। जहां उन्होंने ऋचा चड्ढा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है। वहीं, ऋचा की आने वाली फिल्म फुकरे 3 को बायकॉट करने की मांग की जा रही है। अगर, सोशल मीडिया पर मांग परवान चढ़ी तो ऋचा की फिल्म को भारी नुकसान उठाना पद सकता है।
ये भी पढ़ें
”भारत जोड़ो” यात्रा: मोदी की नकल करते राहुल, कहा-‘ भाइयो और बहनों…’
भारत के पास आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 वनडे टीम बनने का मौका !