गलवान पर भारतीय सेना का मजाक उडानेवालों की भारत और पाकिस्तान में कैसे वाहवाही हो रही है, वहीं भारतीय सेना का समर्थन करनेवालों की हमारे देश में ट्रोलिंग हो रही है। खास बात यह है कि ऋचा चड्ढा को सबसे ज्यादा समर्थन काँग्रेस पार्टी और पाकिस्तान से मिल रहा है। वहीं फिल्म कलाकार अक्षय कुमार ने भारतीय सेना के समर्थन में एक ट्वीट किया था। लेकिन अब काँग्रेस पार्टी ने उन्हें केनेडा का नागरिक बताकर उनकी ही ट्रोलिंग शुरू कर दी।
ऋचा चड्ढा के विचारधारा को समर्थन करनेवाला सिर्फ एक व्यक्ति नहीं है, बल्कि पूरा इकोसिस्टम है। वह इकोसिस्टम आज पूरा का पूरा बाहर आ चुका है। हाल ही में पाकिस्तान ने इस पूरे मुद्दे को लेकर अब भारतीय सेना के खिलाफ ही दुष्प्रचार शुरू कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान का एक न्यूज वेबसाइड जिसका नाम है ‘हम न्यूज’ उसने एक आर्टिकल में लिखा है कि ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना को आईना दिखाया। तो भारत के कट्टर पंथी लोग उनका ही विरोध करने लगे और अब उन्हें भारत में निशान बनाया जा रहा है, ये पाकिस्तान का कहना है।
इससे आप खुद अंदाज लगा सकते है कि इस मामले में सिर्फ काँग्रेस ही नहीं बल्कि अब इसमें पाकिस्तान भी शामिल है। पाकिस्तान की मीडिया से लेकर वहाँ के लोग सोशल मीडिया पर रिचा चड्ढा का समर्थन कर रहे है। वहीं ऋचा चड्ढा ने गलवान को लेकर जो कड़वा सच लिखा है उससे भारतीय काफी आहत है। आप देख सकते है कि भारतीय सेना का अपमान करने के बाद ऋचा चड्ढा को पाकिस्तान से जबरदस्त समर्थन मिलने के साथ ही साथ उनकी फ्रेंड फालोइंग भी बढ़ गई है। वहाँ के लोग इस बात से खुश है कि ऋचा ने अपने ही भारतीय सेना का मजाक उड़ाया। दरअसल पाकिस्तान को हमेशा से ही ऐसे इंसानों की तलाश रहती है।
हम ये बात अच्छी तरह से जानते है कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन है और वो भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने का एक भी मौका छोड़ेगा नहीं, लेकिन सोचनेवाली बात है कि जो लोग इसी देश में रहकर, हमारे ही देश की सेना का अपमान करने पर खुश होते है। ये लोग इसी देश का खाते है, यही रहते है, यही का पासपोर्ट है, यही के नागरिक है, यही नौकरी करते है, फिर इसी देश की सेना का अपमान भी करते है। और कहते है कि ऋचा चड्ढा ने जो किया वो बिल्कुल सही किया।
आज दो बड़े घटनाक्रम हुआ है जिसके बारें में आपको जानना चाहिए। पहला यह कि काँग्रेस पार्टी के नेता ऋचा चड्ढा में उतर आएं। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के जिस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, और इस मामलें में भारतीय सेन पर गर्व करने की बात की। उस बयान के लिए अक्षय कुमार को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। और हमारे देश के खास वर्ग ने अक्षय कुमार को ही इसका खलनायक बना दिया। आप खुद समझ सकते है कि यह कितना खतरनाक है। सेना का अपमान करने वाली ऋचा चड्ढा को इस देश में तालियाँ मिल रही है, लेकिन सेना का समर्थन करनेपर अक्षय कुमार को विरोध हो रहा है।
हम सब जानते है कि भारतीय सेना और हमारे शहीदों पर फिल्में बनाकर हजारों करोड़ों रुपए कमाने वाला बॉलीवुड इस पूरे मामलें में चुप्पी साधे बैठे है। वहीं बॉलीवुड के एक बड़े स्टार अक्षय कुमार के ने अपनी प्रतिक्रिया दी। आज अगर बॉलीवूड को अपनी विश्वसनीयता को दोबारा पाना है तो इस मामलें में बॉलीवूड को खुलकर बाहर आना होगा। बॉलीवूड के कई कलाकार है जिनके लाखों और करोड़ों में फॉलोवर्स है, जिनकी बात लोग सुनते है। इन सभी को बाहर आकर बताना होगा की ये भी देश भक्ति में विश्वास करते है। हालांकि अक्षय कुमार के अलावा अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री और के. के मेनन ने भी हिम्मत दिखाते हुए ऋचा चड्डा के बयान को शर्मनाक बताया। इन चुनिंदा कलाकारों की दाद देनी होगी जिन्होंने खुलकर भारतीय सेना का समर्थन किया है।
इस मामले में ऋचा को समर्थन करनेवालों में काँग्रेस पार्टी के नेता का नाम सबसे आगे है। काँग्रेस पार्टी की एक प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र उन्होंने अपने ट्वीट में अक्षय कुमार के लिए लिखा कि एक विदेशी से भला अपने सेना के शौर्य, पराक्रम और राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुने? सुप्रिया ने अक्षय कुमार पर तंज कसते हुए ये बात कहा, क्योंकि अक्षय कुमार केनेडा के नागरिक है। दरअसल काँग्रेस का मानना है कि अक्षय कुमार भारत के नागरिक नहीं है इसलिए उन्हें भारत के मामले में अपनी राय नहीं रखनी चाहिए। अर्थात उनके राष्ट्रवाद पर सवाल उठा रही है। वहीं काँग्रेस पार्टी की एक नेता है जिनका नाम है नगमा शायद आप इनके बारें में जानते होंगे, ये बॉलीवुड के फिल्मों में काम कर चुकी है, इन्होंने भी ऋचा चड्ढा के समर्थन में एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि ऋचा चड्डा ने सेना का अपमान नहीं किया बल्कि सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल ने गुजरात चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए पीओके को वापस लेने का जो बयान दिया है वो राजनीति था, जब सेना का राजनीतिकरण हो जाएं तो उसे इस तरह की टिप्पणियों के लिए भी तैयार होना चाहिए।
वहीं देश के कई लोग है जो अक्षय के समर्थन में कह रहे है कि यदि अक्षय कुमार केनेडा के है तो फिर सोनिया गांधी किस देश की है? भारत देश के लोग काँग्रेस पार्टी के ऐसे नेताओं से सवाल कर रहे है जो अक्षय कुमार को तो विदेशी बताया रहे है लेकिन अपने नेतृत्व पर उनकी नजर नहीं पड़ रही है। बता दें कि अक्षय कुमार भारत के बड़े कलाकार है, वो इसी देश में रहते है, इसी देश की सरकार को टैक्स देते है, इसी देश में काम करते है, साथ ही यहाँ के लोगों का मनोरंजन भी करते है। उससे भी बड़ी बात है कि केनेडा के नागरिक होते हुए भी वह भारत की सेना का पूरा सम्मान करते है। यह तो स्पष्ट है कि अक्षय कुमार के राष्ट्रवाद में और देशभक्ति में कोई कमी नहीं है।
वहीं दूसरी तरह ऋचा चड्ढा के पास इसी भारत देश की नागरिकता है, इसी देश का पासपोर्ट है, इसी देश में रहती है। बावजूद इसके ये भारत का अपमान करती है, देश की रक्षा करनेवाले सेना का मजाक बनाती है। हैरानी की बात तो यह है कि ऐसे लोगों को काँग्रेस पार्टी का समर्थन मिल रहा है। यहाँ सोचनेवाली बात यह है कि जब भी कोई भारत का विरोध करता है, भारतीय सेना का अपमान करते है तो उसे सबसे पहले काँग्रेस पार्टी का ही समर्थन क्यों मिलता है?
आश्चर्यजनक है कि एक तरफ राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ों यात्रा निकाल रहे है तो दूसरी तरफ कॉंग्रेस पार्टी के ही बहुत सारे नेता ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे है जो भारत को अलग- अलग भागों में विभाजित होते हुए देखना चाहते है। यहाँ राहुल गांधी को एक संदेश देना चाहते है कि भारत वैसे बिल्कुल नहीं जुड़ेगा जिस तरह से वो उसे जोड़ने का प्रयास कर रहे है। काँग्रेस को समझना होगा कि भारत ऋचा चड्डा जैसे लोगों का समर्थन करने से कभी नहीं जुड़ेगा। सेना का मजाक उड़ाने वालों का समर्थन करने से भारत नहीं जुड़ेगा। देश तब जुड़ता है जब उस देश की सेना का अपमान करनेवालों लोगों का एक मत से सभी पार्टी के लोग समान विचारधारा के साथ विरोध करें। देश तब जुड़ेगा जब सेना का अपमान करनेवालों की खुल कर आलोचना की जाएं हर पार्टी की तरफ से। देश तब जुड़ेगा जब उसे जोड़ने की मंशा सभी में हो।
ये भी देखें