बिहार में शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन में सुधार के लिए बिहार कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है| शराब की बिक्री बंद होने पर गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से एक लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी| ताड़ी का कारोबार करने वालों के लिए भी यह योजना लागू होने जा रही है। सरकार ने यह फैसला शराब और ताड़ी के कारोबार से जुड़े गरीब परिवारों के पुनर्वास के लिए लिया है|
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद योजना को मंजूरी दी गई। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया था|
शिवराय को लेकर भाजपा नेता मंगल प्रभात लोढ़ा का नया विवादित बयान !