साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता रजनीकांत चार दशक से ज्यादा सिनेमा जगत पर राज कर रहे हैं। इस खास मौके पर रजनीकांत के फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं इस खास = मौके पर इंडस्ट्री की हस्तियां भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इनकी प्रसिद्धि केवल भारत में ही नहीं अपितु पुरे विश्व में विख्यात हैं। रजनीकांत अपने आप में ही एक पहचान हैं, ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने करियर की शुरुवात एक मामूली सी कारपेंटर की नौकरी से की, कारपेंटर से कुली, और कुली से बी.टी. बस के कंडेक्टर और कंडेक्टर के बाद विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय सुपर स्टार बनने का सफ़र कितना परिश्रम और कठिनाइयों से भरा होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं। रजनीकांत एक ऐसे इन्सान है, जिन्होंने जमीन से उठकर अपने आप को आसमान तक पहुंचा दिया है। इंडस्ट्री की हस्तियां
फिल्मी करियर की बात करें तो रजनीकांत की पहली फिल्म “अपूर्वा रागंगाल” है, नाटक, अभिनय के साथ ही उन्होंने पाश्र्व गायक, फिल्म निर्माता तथा पटकथा लेखन के रूप में कार्य किया व अपना करियर बना दिया। उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हिंदी, मलयालम, बंगाली, तेलुगू, अंग्रेजी, तथा तमिल, आदि फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई है। बॉलीवुड करियर की बात करें तो उनकी पहली फिल्म ‘अंधा कानून’ है। वहीं हॉलीवुड फिल्म “ब्लडस्टोन” से उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा। जब भी उनकी फिल्म रिलीज होती है उनके फैन की भीड़ जमा हो जाती है और “थलाईवा-थलाईवा” चिल्लाने लगते हैं। उन्होंने नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाया और लोगों की लोकप्रियता व विश्वास जीत लिया। इसी लोकप्रियता व विश्वास के कारण वे अपनी इस उम्र में भी सराहनीय अभिनय कर पाते हैं और लोगों का दिल जीत पाते हैं।
रजनीकांत इतने बड़े सुपर स्टार होने के बाद भी एक सामान्य जिंदगी ही जीते हैं, और यही कारण हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें प्यार ही नहीं करते बल्कि उनकी पूजा करते हैं। रजनीकांत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि दक्षिण में उनके प्रशंसको ने उनके लिए एक विशेष मंदिर का निर्माण किया हैं। रजनीकांत के बारे में और उनकी एक्टिंग के बारे में जितना कहा जाये उतना कम हैं क्योंकि वे एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने करोडो दर्शको के दिलो पर अपनी अमिट छाप छोड़ी हैं।
ये भी देखें