मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 87 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम 314 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 87 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। वे छठा शतक चूक गए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 5वां अर्धशतक जमाया। वे दूसरा शतक चूक गए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं। वह भारत के 314 रन के जवाब में अब भी 80 रन पीछे है।
भारत की ओर से पंत और अय्यर के अलावा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 24-24 रन जोड़े। बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकार टेस्ट में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उनके कुल 7,008 रन हो गए हैं। इसके साथ ही पुजारा ने अपना नाम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्राविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के साथ जोड़ लिया है। शुभमन गिल 20 और कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट लिए। ताइजुल इस्लाम ने कप्तान केएल राहुल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया।
ये भी देखें