31 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमस्पोर्ट्सIND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक कप्तान, सूर्या...

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक कप्तान, सूर्या बने उपकप्तान

वनडे सीरीज में नियमित रूप से कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।

Google News Follow

Related

भारत को श्रीलंका के खिलाफ अगले साल जनवरी में घरेलू सीरीज में भाग लेना है। वहीं बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जहां एक तरह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। तो वहीं, सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, वनडे सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।

हालांकि टी20 सीरीज के लिए नई भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। वहीं बीसीसीआई ने टीम चयन को लेकर जो बयान जारी किया है उसमें टी20 में इन तीनों के न होने का कोई कारण नहीं बताया है। साथ ही युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 और वनडे दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब पंत ने टीम की कप्तानी और उप-कप्तानी दोनों की थी।

खिलाड़ी शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी टीम में शामिल किया गया हैं। उनके अलावा युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को भी मौका मिला है। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि 3 जनवरी से श्रीलंकाई टीम और भारतीय टीम के बीच टी20 मुकाबले की शुरुवात होगी। जाएगी। पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में, तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में, दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में, तीसरा मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

ये भी देखें 

IND vs BAN: भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराया, अय्यर-अश्विन की अर्धशतकीय साझेदारी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें