कलाकार रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा स्टारर मराठी फिल्म वेद हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है। जेनेलिया ने इस फिल्म के जरिए मराठी फिल्मों में डेब्यू किया है। क्षेत्रीय फिल्म होने के बावजूद इसका कलेक्शन कई बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 33.42 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 33.42 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है। रितेश देशमुख के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 30 दिसंबर को महाराष्ट्र के थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
फिल्म में सलमान खान का भी एक स्पेशल अपीयरेंस देखने को मिला है। ‘वेड’ रितेश की पहली मराठी फिल्म नहीं है जिसने शानदार कमाई की है। इससे पहले 2014 में उनकी फिल्म लयभारी ने भी जबरदस्त कमाई की थी। सिर्फ 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 40 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं अपनी फिल्म के शानदार प्रदर्शन पर रितेश देशमुख काफी खुश हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- 10वें दिन अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन हासिल करना एक सपने जैसा है। ‘वेड’ को इतना प्यार देने के लिए हम दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हैं।
ये भी देखें
नासिक में परफॉर्म करेंगे ”शिवपुत्र संभाजी” कोल्हे, भुजबल को पहला टिकट