प्रधानमंत्री 28 जनवरी को भगवान देवनारायण के जन्म स्थान मालासेरी डूंगरी का दौरा करेंगे जो गुर्जर समुदाय का एक पवित्र स्थल है। इस रैली से भाजपा पूर्वी राजस्थान और गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र को साधने की कोशिश करेगी। प्रधानमंत्री सुबह 11.30 से 12.45 बजे तक मालासेरी डूंगरी पर समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह सबसे पहले भगवान श्रीदेवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। बीते चार महीने में प्रधानमंत्री का यह तीसरा राजस्थान दौरा है। राजस्थान में इस साल विधानसभा का चुनाव होनेवाला है। इसे लेकर राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी भाजपा दोनों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण के 1111वें प्रकटोत्सव पर पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गुर्जर समाज के प्रदेशभर से कई संतों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। पीएम मोदी के दौरे से राजस्थान के मालासेरी डूंगरी को देश में नई पहचान मिलने की उम्मीद है। साथ ही मोदी के इस दौरे से गुर्जर समाज को सामाजिक तौर पर भी बड़ा संदेश देने की कोशिश है। इन मतदाताओं को साधने के लिए पीएम मोदी एक भव्य कॉरिडोर बनाए जाने की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान में गुर्जर समुदाय का बहुत बड़ा वोट बैंक है।
भीलवाड़ा जिले की बात करें तो यहाँ विधानसभा की सात सीटें हैं- माण्डल, सहाडा, भीलवाडा, मांडलगढ, जहाजपुर, शाहपुरा और आसिंद है। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में यहां की माण्डल और सहाडा पर कांग्रेस तो भीलवाडा, मांडलगढ, जहाजपुर, शाहपुरा और आसिंद में भाजपा को जीत मिली थी। जबकि दूसरी ओर भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव में पिछले दोनों चुनाव भाजपा ने जीते हैं। इस सीट से मौजूदा सांसद भाजपा के सुभाष चंद्र बहेड़िया हैं। अब भाजपा प्रधानमंत्री के चेहरे के दम पर इन मतदाताओं को अपनी ओर लाने की कोशिश कर रही है।
पीएम मोदी का यह दौरा उस वक्त हो रहा है, जब हाल ही में अजमेर में देवनारायण मंदिर की दीवार राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी की ओर से गिरा दी गई थी। लेकिन विवाद बढ़ने पर शासन झुकना पड़ा और दीवार वापस बनाने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी देना पड़ा। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी राजस्थान की गहलोत सरकार को आड़े हाथ ले सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी के भीलवाड़ा दौरे का असर राजस्थान के कई जिलों के साथ-साथ देश भर के गुर्जर समुदाय पर पड़ेगा।
ये भी देखें
लोकसभा चुनाव हुए तो सत्ता में कौन आएगा? महाराष्ट्र में किसको लगेगा झटका!