पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में से एक पेशावर की एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि इस बम विस्फोट में मस्जिद का एक हिस्सा गिर गया और कई लोग घायल हो गए। बम धमाका खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में एक मस्जिद में उस वक्त हुआ, जब दोपहर की नमाज पढ़ी जा रही थी।
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जानकारी सामने आई है कि इस बम विस्फोट में कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं| बम धमाके की सूचना मिलते ही बचाव दल और सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं |
50 people including police personnel got injured in a blast that occurred in the Police Line Mosque.
#Peshawar pic.twitter.com/3xyRx9KGdH
— Samar Abbas 🇵🇰 (@Samarjournalist) January 30, 2023
इस हमले से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं और ये हमले की तीव्रता को दर्शाता है| घायलों को इलाज के लिए पेशावर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी सामने आ रही है कि घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
हिंडनबर्ग के आरोपों पर अडानी ग्रुप का जवाब, समूह ने इस रिपोर्ट को झूठा करार दिया!