संसद का बजट सत्र जारी है। वहीं पीएम मोदी द्वारा बुधवार को पहनी गई जैकेट चर्चा में है।हलके नीले रंग की जैकेट कुछ ख़ास थी। बताया जा रहा है की यह जैकेट पीएम मोदी को गिफ्ट में इंडियन आयल कारपोरेशन ने दी है। जिसे बोतलों को रिसाइकल कर बनाई गई है। यह जैकेट कॉर्पोरेशन ने इंडिया एनर्जी वीक में तोहफे के तौर पीएम मोदी दिया था।
गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमवार को में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन किया। जहां इंडियन आयल कारपोरेशन ने पीएम मोदी को रिसाइकल बोतलों से बने जैकेट को गिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि कार्पोरेशन ने दस करोड़ बोतल को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है। इन जैकेटों को पेट्रोल पम्पों पर असिस्टेंटस को पहनने के लिए दिया जाएगा।
बता दें कि कार्पोरेशन पर्यावरण संरक्षण के तहत यह कदम उठाया है। कारपोरेशन इसके तहत बोतलों को रिसाइकिल कर जैकेट बनाई जा रही है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम कहा था कि क्या आप सबने बोतलों को रिसाइकल कर यूनिफार्म देखी है। जहां फैशन और ब्यूटी से कम नहीं है। इसमें कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया था कि कारपोरेशन हार साल 100 मिलियन बोतलों की रिसायकल करेगा। जिससे पर्यावरण संरक्षण को मदद मिलेगी। पीएम मोदी ने कारपोरेशन की इस पहल की सराहना की थी।
ये भी पढ़ें
तो अडानी की दोस्ती किससे हुई? पर्रिकर का पुराना वीडियो वायरल
Moitra के बयान पर हंगामा, हेमा मालिनी ने TMC नेता को दी यह सलाह
तुर्की और सीरिया : मलबे के नीचे बच्चे को जन्म देने के बाद मां की मौत !